
यूपी में मंत्री का PS महिला से अश्लीलता में हुआ गिरफ्तार-खुद मिनिस्टर ने किया पुलिस के हवाले
समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी के एक मंत्री का निजी सचिव (पीएस) जय किशन सिंह एक महिला कर्मचारी से अश्लीलता करता था। आरोपी उसे अपने कमरे में बुलाकर कभी साइज पूछता तो कभी दूसरी गंदी बातें करता। विरोध पर नौकरी से निकलवाने की धमकी देता था। महिला ने परेशान होकर हिम्मत से काम किया।
महिला ने मंत्री को बताई पूरी बात, बिना देरी गिरफ्तार-प्रशंसा
उसने मंत्री असीम अरुण से मिलकर उन्हें पूरी बात बताई। बताते हैं कि मंत्री असीम ने बिना देर किए तुरंत पीएस को बुलाकर फटकार लगाई। इसके बाद गोमतीनगर पुलिस को बुलाया। फिर आरोपी पीएस को गिरफ्तार करा दिया। मंत्री आवास से पुलिस आरोपी पकड़कर ले गई। अब पीएस के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। वहीं मंत्री असीम अरुण के इस काम की काफी प्रशंसा हो रही है। लोगों में चर्चा है कि उन्होंने बिना देरी किए दोषी को उसकी सही जगह पहुंचा दिया।
महिला कर्मचारी को कमरे में बुलाकर करता था अश्...