
बांदा हाई प्रोफाइल रेप केस: निजी स्कूल मालिक ने भी ली थी मामला दबवाने की जिम्मेदारी-गली नहीं दाल
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में बीती 22 मार्च को शहर के दो बड़े व्यापारियों और एक ठेकेदार के खिलाफ 3 युवतियों से दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ था। इस मामले में भले ही सभी आरोपी जेल जा चुके हों। लेकिन शहर में आज भी यह प्रकरण चर्चा में है। चर्चा अब इस बात को लेकर है किस-किस ने मामले को दबवाने के नाम पर काॅलर ऊंचा किया। कई नामों को लेकर चर्चाएं हैं। एक नाम कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में है। बताते हैं कि एक निजी स्कूल के मालिक ने भी आरोपियों को बचाने और पूरे प्रकरण के सेटेलमेंट की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली थी।
काफी हाई कांफिडेंस लेवल, मगर..
मगर इनकी दाल गली नहीं। हालांकि, बताते हैं कि इनका कांफिडेंस लेवल बड़ा हाई था। इसकी दो वजह थीं। एक वजह सजातीय पुलिस अधिकारियों से संपर्क और दूसरी बीजेपी का पोस्टर बाॅय नेता होना। मगर इस हाई प्रोफाइल रेप केस में सिफारिश की इनकी सारी कोशिशें बेकार साबित हुईं। ...