
Banda : कमरे में पूजा करने पहुंचे पिता, बेटे का शव लटकता देख चीख पड़े और फिर..
समरनीति न्यूज, बांदा : नशे में युवक ने कमरे के अंदर अगौछे से फांसी लगा ली। परिवार के लोगों को उस समय जानकारी हुई जब पिता वहां पूजा करने पहुंचे। बेटे के शव को लटकता देख पिता चीख पड़े। परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नशे का लती था मृतक युवक
घटना बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के स्योढ़ा गांव की है। जानकारी के अनुसार वहां के राजन के बेटे 21 वर्षीय अरूण शुक्रवार रात घर में खाना खाने के बाद कमरे में सोने की बात कहकर वहां से चले गए। परिवार के लोगों ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। सभी रोजमर्रा की तरह अपने-अपने काम निपटाकर सो गए।
https://samarneetinews.com/youth-shot-dead-in-bisanda-banda/
आज शनिवार सुबह जब युवक के पिता वहां पूजा करने कमरे में पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। बेटे का शव फांसी पर...