
बांदा: स्टेडियम ट्रेनिज ने हीरा माॅडल को 203 रनों से हराया, फाइनल में एंट्री
समरनीति न्यूज, बांदा: जिलास्तरीय जूनियर क्रिकेट बालक प्रतियोगिता के तीसरे दिन स्टेडियम ट्रेनिज व हीरा माॅडल के बीच मैच खेला गया। इसका उद्घाटन चंद्रमौली भारद्वार ने किया। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षिका श्री मति मधु और क्रिकेट प्रशिक्षक शिव प्रताप सिंह मौजूद रहे। मैच में स्टेडियम ट्रेनिज टीम ने ट्रास जीतकर
227 रनों के बदले 23 रनों पर आलआउट
पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इसके बाद 20 ओवर खेलते हुए 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाज गौरव ने शतकीय पारी में 130 रन और ओम ने 59 रन बनाए। बदले में हीरा माॅडल स्कूल की टीम 23 रनों पर आल आउट
https://samarneetinews.com/banda-stadium-swaraj-defeated-dabcollege-team-by-7wickets/
हो गई। अंपायर शिवांक खरे, अनुभव नामदेव रहे। प्रतियोगिता के चौथे दिन आज शुक्रवार को स्टेडियम स्वराज और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के बीच मैच खेला जाएगा।
...