Friday, October 10सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा में सेवर ऑफ लाइफ का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित

बांदा में सेवर ऑफ लाइफ का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित

बांदा में सेवर ऑफ लाइफ का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में सेवर ऑफ लाइफ का वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में रक्त दाताओं को सम्मानित किया गया। शहर के प्रमुख चिकित्सक भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में रक्तदान की जरूरत पर प्रकाश डाला गया। साथ ही रक्दान के लिए लोगों को प्रोत्साहित भी किया गया। कार्यक्रम में डाॅ. शबाना रफीक, बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. जे विक्रम, नगर पालिकाध्यक्ष, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार राज आदि लोग मौजूद रहे। ये भी पढ़ें: बांदा छोटी बाजार में विवाहिता खुशबू की संदिग्ध हालात में मौत, पति-सास हिरासत में..बाकी की तलाश ये भी पढ़ें: बांदा में मंत्री संजय निषाद ने किया ‘स्वदेशी मेला’ का किया उद्घाटन   https://samarneetinews.com/in-banda-girlstudents-took-over-dm-and-adms-chairs-and-gave-instructions/ https://samarneetinews.com/in-banda-younger-brother-turned-int...