
Banda : श्री रविशंकर का 69वां अवतरण दिवस धूमधाम से मना
समरनीति न्यूज, बांदा : देश-दुनिया को मानवता-प्रेम, करुणा और शांति का संदेश देने वाले आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्री रविशंकर का 69वां अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम में फलों का वितरण किया गया।
फिर हार्पर क्लब बांदा में गुरू पूजा, भजन संध्या हुई। कानपुर से आईं भजन गायिका श्रीमती कविता तिवारी, श्रीमती मानसी मिश्रा, श्रीमती प्रियंका भारद्वाज, सुश्री प्रवी यादव ने भजन प्रस्तुति दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : बांदा में धूमधाम से मनी झूलेलाल जयंती, शहर में निकली शोभा यात्रा
https://samarneetinews.com/jhulelal-jayanti-celebrated-with-great-pomp-in-banda/...