Friday, October 31सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: बांदा में डायट में प्रशिक्षण शिविर में स्काउट गाइड ने सीखीं बारीकियां

बांदा डायट में स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षकों ने सिखाईं बारीकियां

बांदा डायट में स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षकों ने सिखाईं बारीकियां

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा डायट में पांच दिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का आयोजन चल रहा है। यह शिविर 13 मई से शुरू हुआ था। शिविर का समापन 17 मई को ध्वज अवतरण राष्ट्रगान के साथ होगा। 4 दिन से चल रहे इस शिविर में छात्र-छात्राओं ने बिना बर्तन के खाना बनाना सीखा। बांदा डायट में स्काउट/गाइड शिविर साथ ही प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षकों व अतिथियों को भोजन कराया। शिविर में प्रशिक्षक अरुण अग्रहरी ने स्काउट गाइड को प्राथमिक उपचार, लेसिंग और नॉट, कंपास पढ़ने जैसी जरूरी बातें भी बताईं। इस मौके पर आराधना गौतम, स्मिता द्विवेदी, सरोज मिश्रा, शिवप्रताप पाल, डायट प्राचार्य एएन सिंह, अनिल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। ये भी पढ़ें: बांदा सेंट मैरी स्कूल में डाॅक्टर्स ने दिए हेल्थ टिप्स-ब्लड डोनेट कैंप भी.. https://samarneetinews.com/health-blood-donation-camp-organized-at-banda-st-marys-scho...