बांदा पुलिस को बड़ी सफलता, लग्जरी कारों-लाखों के गांजे के साथ 5 हाई प्रोफाइल अंतरराज्यीय स्मगलर पकड़े
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा पुलिस को आज सोमवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में हाई प्रोफाइल अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह का भांडाफोड़ हुआ और 5 सदस्य पकड़े गए। इनके पास से इनोवा और डिजाइर जैसी कारों से लाखों रुपए का सूखा गांजा बरामद हुआ है। वहीं एक बड़े रैकेट के खुलासे में पुलिस जुट गई है। इसकी जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने आज पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।
11 लाख का गांजा उड़ीसा से बिहार-एमपी के रास्ते लाए बांदा
जानकारी के अनुसार थाना कालिंजर और एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। पांचों के कब्जे से 11 लाख की कीमत का सूखा गांजे बरामद हुआ है। पकड़े गए तस्करों ने पुलिस को बताया है कि यह अवैध मादक पदार्थ उड़ीसा से बिहार और मध्य प्रदेश के रास्ते बांदा लाते थे।
ये भ...




