एक्शन में बांदा पुलिस, तेज आवाज वाली 10 बुलेट पर भारी जुर्माना
समरनीति न्यूज, बांदा : मोडीफाइड साइलेंसर लगाकर बुलेट से ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों पर बांदा पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशों पर यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया।
इस तरह कुल 10 बुलेट मोटर साइकिलों में मोडीफाइड साइलेंसर लगे मिले। जो तेज आवाज करके आम लोगों के लिए परेशानी बन जाते हैं। ऐसे में यातायात पुलिस ने सभी 10 गाड़ियों का चालान कर दिया। भारी-भरकम जुर्माना भी ठोका।
ये भी पढ़ें : पढ़िए ! बजट2024 पर बांदा के व्यापारियों और नेताओं का क्या है कहना..
https://samarneetinews.com/budget_2024-what-did-banda-say-different-opinions-of-business-leaders/
...
