मत करिएगा, 4 या 5 अगस्त को कानपुर-लखनऊ का ट्रेन का सफर प्लान, होगी मुश्किल
समरनीति न्यूज़, कानपुरः खबर मिली है कि कानपुर-लखनऊ खंड में सोनिक स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का काम होने की वजह से 4 व 5 अगस्त को कानपुर-लखनऊ रूट की कई ट्रेनों को कैंसिल, शार्ट टर्मिनेट व रूट डायवर्ट किया जाएगा। इससे यात्रियों को विभिन्न असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा।
5 अगस्त को ये ट्रेनें होंगी कैंसिल
झांसी-लखनऊ इंटरसिटी अप व डाउन, लखनऊ-आगरा कैंट अप व डाउन, प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी अप व डाउन, फैजाबाद-कानपुर अनवरगंज इंटरसिटी अप व डाउन, झांसी-लखनऊ पैसेंजर अप व डाउन, कानपुर लखनऊ मेमू ट्रेन नंबर 64203, 64204, 64206, 64213, 64214, 64252, 64253, 64254, 64257, 64205, 64207, 64210, 64212 कैंसिल रहेंगी।
ये ट्रेनें हुईं शार्ट टर्मिनेट
उत्सर्ग एक्सप्रेस छपरा से फर्रुखाबाद तक यह ट्रेन 4 अगस्त को लखनऊ तक ही आएगी.
उत्सर्ग एक्सप्रेस फर्रुखाबाद-छपरा तक यह ट्रेन लखनऊ से ही 5 ...
