अमरोहा : मध्यगंगा नहर में 4 दोस्त डूबे, एक बचा-तीन की तलाश जारी
समरनीति न्यूज, लखनऊ : अमरोहा जिले में मध्यगंगा नहर में नहाने के दौरान आज 4 दोस्त डूब गए। इनमें से एक को शोर मचाने पर लोगों ने पहुंचकर बचा लिया। बाकी तीन की तलाश में गोताखोर जुटे हैं।
चारों की पहचान सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव जीहल के नदीम (18), नवाजिश (19), उस्मान (20) और शारिक के रूप में हुई है। इनमें से शारिक को बचा लिया गया। बाकी तीनों लापता हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार का कहना है कि लापता युवकों की तलाश कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें : मुंबई में डबल मर्डर, बांदा में सनसनी : मुस्लिम लड़की से शादी पर युवक की हत्या, फिर लड़की की भी ली जान, 5 गिरफ्तार
https://samarneetinews.com/horrifying-end-of-love-story-of-bandas-hindu-boy-and-muslim-girl-in-mumbai/...





