यूपी की बड़ी खबर, घूसकांड में IAS अभिषेक प्रकाश सस्पेंड, STF ने निकांत जैन को किया गिरफ्तार
समरनीति न्यूज, लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस के तहत एक बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने घूसकांड का खुलासा होने पर लखनऊ के डीएम रहे अभिषेक प्रकाश को सस्पेंड कर दिया है। अपने कारनामों के लिए चर्चित इस आईएएस अधिकारी के बिचौलिए को एसटीएफ ने गिरफ्तार क लिया है। दरअसल, लखनऊ के डीएम रह चुके आईएएस अभिषेक प्रकाश इन्वेस्ट यूपी के सीईओ थे। वह लखनऊ, लखीमपुर खीरी के डीएम भी रह चुके हैं।
CM Yogi का डायरेक्ट एक्शन, उद्यमी से रिश्वत मांगने का मामला
कहा जा रहा है कि कि सोलर प्लांट लगाने वाले एक उद्यमी से अभिषेक ने रिश्वत के तौर पर बिचौलिए के जरिए 5% कमीशन मांगा। न देने पर उसकी फाइल को इधर-उधर करते हुए लटका दिया गया।
https://samarneetinews.com/desire-to-change-her-boyfriend-cunning-girlfriend-got-old-boyfriend-killed-in-up/
यह जानकारी जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंची...









