Saturday, July 12सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में सुबह-सवेरे 7 IPS के तबादले, 16 आईपीएस को नई तैनाती

7 IPS officers transferred early in morning, 16 IPS officers given new posting

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज गुरुवार सुबह-सवेरे 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। वहीं 2021 बैच के 16 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती गई है। ज्यादातर को उनके तैनाती स्थल पर ही पद के अनुरूप जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

IPS विनोद कुमार सिंह का कानपुर स्थानांतरण

आईपीएस विनोद कुमार सिंह को अपर पुलिस आयुक्त क्राइम कानपुर नगर के पद पर नियुक्त किया गया है।

7 IPS officers transferred early in morning, 16 IPS officers given new posting

आईपीएस अमित वर्मा को संयुक्त पुलिस आयुक्त क्राइम बना दिया गया है।

इन 16 IPS अफसरों को नई तैनाती

एएसपी रैंक के 16 IPS अफसरों को नई तैनाती वहीं डीजीपी मुख्यालय ने वर्ष 2021 बैच के 16 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी है।

7 IPS officers transferred early in morning, 16 IPS officers given new posting

अंशिका वर्मा को बरेली में ही अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बना दिया गया है। सभी स्थानांतरित अधिकारियों से तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें: यूपी में IPS के ताबड़तोड़ तबादले, 32 आईपीएस इधर से उधर, पढ़ें पूरी लिस्ट..

UP : हॉस्पिटल के स्टडी रूम में रेप, लड़की के प्रेग्नेंट होने पर खुलासा-वार्ड बॉय गिरफ्तार