यूपी के नए मुख्य सचिव बने शशि प्रकाश गोयल..कार्यभार संभाला
सुभाष, लखनऊ: 1989 बैच के आईएएस अधिकारी शशि प्रकाश गोयल यूपी के नए मुख्य सचिव बनाए गए हैं। गोयल की गिनती मुख्यमंत्री के सबसे भरोसेमंद अफसरों में होती है। जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यकाल शुरू हुआ है।
सीएम योगी के सबसे भरोसेमंद अधिकारियों में शामिल
गोयल मुख्यमंत्री कार्यालय के लगातार प्रमुख पद पर रहे हैं। अब मुख्यमंत्री ने एसपी गोयल को राज्य का मुख्य सचिव बना दिया है। बताते हैं कि आईएएस गोयल को बेहद गंभीर और मेहनती अधिकारी माने जाते हैं।
आज श्री गोयल ने लोक भवन में स्थित कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक एम देवराज, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम आदि मौजूद रहे। उधर, पूर्व मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह आज सेवानिवृत हो गए हैं। पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि शायद उनका कार्यकाल बढ़...
