महिला बैंक कर्मचारी ने किया 9 साल के बच्चे का यौन शोषण, ऐसे खुला राज तो पहुंची जेल..
समरनीति न्यूज, डेस्कः चंडीगढ़ के बद्दी थाना क्षेत्र में सेक्टर 8 में एक बेहद सनसनीखेज एवं शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है। बद्दी पुलिस ने चंडीगढ़ सेक्टर-8 से एक बड़े बैंक की महिला कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। महिला पर आरोप है कि उसने अपने पास में रहने वाले एक 9 साल के बच्चे का यौन शोषण किया है। बताया जाता है कि बद्दी की महिला पुलिस ने बहुत ही गोपनीय ढंग से कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार किया है।
मामा और नानी की शिकायत पर पुलिस ने पकड़ा
यौन शोषण का शिकार बच्चा बद्दी में अपने मामा और नानी के पास रहा करता था। आरोपी महिला वहां उसके मामा के पास मिलने आती थी, जो खुद सहकारी बैंक में कार्यरत है। आरोप है कि जब मामा घर पर नहीं था तो उक्त महिला बैंककर्मी ने बच्चे का यौन शोषण किया। इसके बाद बच्चे के मामा और नानी को पुलिस को लिखित शिकायत दी। इलाके के एएसपी नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते ह...









