कोरोना लाॅकडाउनः बांदा में विधायक प्रकाश द्विवेदी के लंच पैकेट बने गरीबों का सहारा
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में लाॅकडाउन के दौरान गरीब और जरुरतमंदों तक उनकी जरुरत का सामान और खाना पहुंचाने का सिलसिला जारी है। जहां प्रशासन अपने स्तर से काम कर रहा है, वहीं दूसरी ओर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के कार्यालय में बने कंट्रोल रूम पर आने वाली 1-1 काॅल पर जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए 6 नंबर जारी किए गए हैं जिनपर काॅल करके लोग खाना मंगवा रहे हैं।
लाॅकडाउन में कारगर व्यवस्था
आज मंगलवार को भाजपा सदर विधायक के प्रतिनिधि रजत सेठ ने सभी फोन काॅल पर लोगों के बीच पहुंचकर लंच पैकेटों का वितरण किया। साथ ही राशन सामग्री का भी वितरण किया, ताकि लोग अपने घरों में भी जरुरत के हिसाब से खाना बना सकें।
21 दिन के लाॅक डाउन के दौरान बांदा में सदर विधायक की यह पहल काफी कारगर साबित हो रही है। एक-दूसरे से प्रेरणा लेते हुए अन्य लोग भी इस तरह के समाजिक कार्यों में जिम्मेदारी निभ...
