Banda : रात में खेत में शराब पार्टी तो सुबह मिला शव, हत्या का आरोप-जांच में जुटी पुलिस
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास खेत में रात में कुछ लोगों ने शराब पार्टी की। सुबह वहीं किसान का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। परिवार के लोगों ने गांव के ही तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं पुलिस का कहना है कि मौत का कारण किसी जंगली जानवर का हमला है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आएगी सच्चाई
मृतक के सिर और शरीर पर चोटों के निशान हैं। हालांकि, असलियत पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी। जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के जारी गांव के कृष्णा प्रजापति (68) शाम को घर से पांच किलोमीटर दूर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पास खेत पर मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : Banda : ओवरलोडिंग में ट्रक चालकों की जानलेवा चालाकी, नंबर प्लेट में गड़बड़ी का खुलासा, RTO ने कराई FIR..
बताते ...


