
MissionShakti5: बांदा शहर में निकली महिला पुलिस की स्कूटी रैली
समरनीति न्यूज, बांदा: मिशन शक्ति 5 के तहत आज बांदा में महिला पुलिसकर्मियों की स्कूटी रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से
महिलाओं-बालिकाओं को सुरक्षा संबंधित शासन की योजनाओं के बारे में जागरूक किया। इस रैली को पुलिस लाइन में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने हरी झंडी दिखाई।
इसके बाद यह स्कूटी रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। रैली का उद्देश्य महिलाओं को उनकी सुरक्षा को लेकर जागरुक करना था। इस अवसर पर डीआईजी राजेश एस, डीएम श्रीमति जे.रीभा, एसपी पलाश बंसल, आईपीएस मेविस टाॅक, एएसपी शिवराज समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: लखनऊ: ‘मिशन शक्ति-5.0’ का शुभारंभ-CM Yogi ने SOP की पुस्तिकाओं का किया विमोचन
https://samarneetinews.com/lucknow-mission_shakti_5-0-launched-cmyogi-releases-sop-booklets/
https://samarneetinews.com/murder-in-kanpur-deadbody-dumped...