
बांदा : सिपाही सस्पेंड, अपहरण-फिरौती में हुई थी गिरफ्तारी
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जेल में तैनात सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति कर दी गई है। यह सिपाही बीते दिनों मथुरा पुलिस द्वारा अपहण और फिरौती के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद रिपोर्ट बांदा जेल आई थी।
मथुरा में गिरफ्तार हुआ था सिपाही
बांदा जेल अधीक्षक आलोक सिंह का कहना है कि आरोपी सिपाही अजीत गौतम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सिपाही मूलरूप से मथुरा जिले के जैत थाना क्षेत्र के गांव मघेरे का रहने वाला था। वहीं उसने घटना की थी। साथ ही सिपाही के खिलाफ विभागीय जांच की भी संस्तुति भी कर दी गई है।
ये भी पढ़ें : बांदा : करंट से छात्रा की मौत, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम-पुलिस ने खुलवाया
...