दर्दनाक: बांदा में 4 साल के बच्चे को कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला-डीजे के शोर में दब गई चीख-पुकार
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में एक बेहद दुखद-दर्दनाक घटना सामने आई है। दुकान से बिस्कुट लेकर लौट रहे 4 साल के मासूम को कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला। पास में बज रहे डीजे की आवाज के कारण लोग बच्चे के चीखने-चिल्लाने के आवाज नहीं सुन पाए। काफी देर बाद एक महिला ने जब देखा तो पत्थर माकर कुत्तों को भगाया। परिजनों के पहुंचने से पहले ही बच्चा दम तोड़ चुका था।
4 बहनों का इकलौता भाई था मासूम
जानकारी के अनुसार, गिरवां थाना क्षेत्र के पतरहा गांव के पंकज कुशवाहा का बेटा 4 साल का कृष्णकांत उर्फ कृष्णा बुधवार सुबह घर के पास बिस्कुट लेने गया था। बताते हैं कि लौटते समय रास्ते में अकेला पाकर आवारा कुत्तों ने उसे घेर लिया। बाद में घसीटकर उसे पास में सुनसान जगह पर ले गए।
डीजे के शोर में दबी चीख-पुकार
कुछ देर बाद पड़ोसी महिला ने देखा तो पत्थर मारकर कुत्तों को भगाया। परिजनों ने पहुंचकर देखा, तबतक बच्चे...
