Saturday, October 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: कानपुर में डॉक्टर के बंद मकान से लाखों की चोरी

Kanpur: दुस्साहस-चोरों ने पाॅश इलाके में डॉक्टर के घर से उड़ाया लाखों का माल-पुलिस गश्त की खुली पोल

Kanpur: दुस्साहस-चोरों ने पाॅश इलाके में डॉक्टर के घर से उड़ाया लाखों का माल-पुलिस गश्त की खुली पोल

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, कानपुर
समरनीति न्यूज, कानपुर: कल्याणपुर के आवास विकास में डॉक्टर के बंद पड़े मकान से लाखों की चोरी हो गई। चोर घर के सामने का गेट तोड़कर भीतर घुसे। इसके बाद सीसीटीवी के वायर काटे। फिर पूरे आराम से चोरी को अंजाम दिया। अल्मारियां तोड़ीं, सामान ढूंढा और लाखों का सामान ले उड़े। यहां तक कि घर के वाॅशरूम में लगीं पानी की टोंटियां तक खोलकर ले गए। मकान काफी समय से बंद बताया जा रहा है। चोरों ने बंद घर को बनाया निशाना, CCTV तार काटे बताते हैं कि चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ सर्वजीत सिंह पीपीएम हॉस्पिटल में कार्यरत है। वह लगभग 6 महीने पहले इस मकान को छोड़कर नवाबगंज स्थित एक अपार्टमेंट में परिजनों के साथ रहने लगे हैं। तभी से यह मकान बंद है। ये भी पढ़ें: लखनऊ में IPS अधिकारी के घर में लाखों की चोरी, नोएडा में है तैनाती  चोरों ने घटना से पहले सीसीटीवी के सभी वायरों को काट दिया। इसके बाद बड़े आराम से पूरे घर ...