
बांदा में 70 लाख के घोटाले का खुलासा, होगी FIR, पढ़ें पूरा मामला..
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में सरकारी योजना में 70 लाख का घोटाला सामने आया है। बड़ोखर खुर्द ब्लाक में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूह में करीब 70 लाख रुपए का घपला हुआ है। उपायुक्त ने ब्लॉक मिशन मैनेजर और ग्राम संगठन अध्यक्ष सहित 15 महिलाओं को नोटिस भेजा है। साथ ही 10 दिन में घपले की राशि जमा करने का समय देते हुए एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी है।
जांच में खुलासा, बड़ोखरखुर्द का मामला
जानकारी के अनुसार राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बड़ोखर खुर्द ब्लाक में लगभग 1 हजार से ज्यादा समूह हैं। गांवों की गरीब महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की शासन की मंशा के अनुसार यह काम हो रहा है। सीडीओ के आदेश पर एनआरएलएम उपायुक्त भइयनलाल ने एक मामले की जांच शुरू कराई। 3 सदस्यीय कमेटी गठित कर मामले की जांच शुरू की।
ये भी पढ़ें : UP : बांदा समेत 3 बीएसए के तबादले, कुछ...