
बांदा में काली देवी मंदिर के पास बुजुर्ग पर अन्ना पशु का हमला, कानपुर रेफर
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा शहर में अन्ना पशुओं का सड़कों पर घूमना बड़ी समस्या बना हुआ है। आज एक अन्ना मवेशी ने मंदिर जा रहे बुजुर्ग पर हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से कानपुर रेफर कर दिया गया है। उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
खूटी चौराहे के रहने वाले थे बुजुर्ग बाबूलाल
जानकारी के अनुसार शहर के खूटी चौराहा के पास रहने वाले बाबूलाल (65) पुत्र रामाधीन आज सुबह घर से मंदिर के लिए निकले थे। बताते हैं कि इसी दौरान काली देवी मंदिर के पास मवेशी ने उनपर हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़ें : बांदा में दर्दनाक हादसा, जीजा की मौके पर मौत, 3 युवतियां घायल, एक रेफर
आसपास के दुकानदारों ने उन्हें उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जानकारी होने पर परिजन भी अस्पतला पहुंच गए। बताते हैं कि जिला अस्पतला में उनक...