Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

ठसक पर डंडा : गाड़ियों पर ब्राह्मण-राजपूत-गुर्जर लिखवाकर चलने वालों पर एक्शन

Stick on Thsak : Challans of those who drive on vehicles with Brahmin-Rajput-Gurjar written on them

समरनीति न्यूज, बांदा : वाराणसी में मुख्यमंत्री द्वारा वाहनों पर जातिसूचक शब्दों के लिखने के लिए कार्रवाई के निर्देश पूरे प्रदेश में दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही बांदा में भी अभियान

चलाकर ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। बांदा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशों पर यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया।

चालान काटकर दोबारा ऐसा न करने की दी हिदायत

ऐसे वाहनों को चेकिंग के दौरान रोककर उनकी नंबर प्लेट से जाति सूचक, संप्रदाय सूचक, पदसूचक या अन्य आपत्तिजनक शब्द या चित्रों को हटाया।

 

Stick on Thsak : Challans of those who drive on vehicles with Brahmin-Rajput-Gurjar written on them

यातायात प्रभारी संजय कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ शहर में अभियान चलाया। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। उनका जुर्माना भी काटते हुए चालान किया। दोबारा ऐसा न करने की नसीहत भी दी।

ये भी पढ़ें : Lucknow : पूर्व विधायक ब्रजेश प्रजापति को जेल, पत्नी पर चढ़ा रहा था गाड़ी, पढ़िए पूरी खबर.. 

Lucknow : पूर्व विधायक ब्रजेश प्रजापति को जेल, पत्नी पर चढ़ा रहा था गाड़ी, पढ़िए पूरी खबर..