Monday, January 13सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में 8 जिलों के SP बदले, IPS अफसरों के बड़े पैमाने पर तबादले

SP of 8 districts changed in UP, large scale transfer of IPS officers

समरनीति न्यूज, लखनऊ: यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। 8 जिलों के पुलिस कप्तानों को बदलते हुए कुल 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। शासन के निर्देश पर डीजीपी मुख्यालय ने मंगलवार को अमरोहा, सुल्तानपुर, लखीमपुर खीरी, मैनपुरी, कन्नौज, मिर्जापुर, भदोही और बस्ती जिले के एसपी समेत 15 आईपीएस को इधर से उधर किया है।

IPS विश्वजीत श्रीवास्तव पुलिस उपायुक्त लखनऊ बने

आईपीएस विश्वजीत श्रीवास्तव को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ बनाया गया है। वहीं अमृता मिश्रा को पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ तथा लक्ष्मी निवास मिश्रा को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण लखनऊ बनाए गए हैं। तबादला सूची के अनुसार, सुल्तानपुर के एसपी सोमेन वर्मा को मिर्जापुर का नया एसपी बना दिया गया है।

अमरोहा-सुल्तानपुर और खीरी के पुलिस कप्तान बदले

अमरोहा के एसपी कुंवर अनुपम सिंह को अब सुल्तानपुर का एसपी बनाया गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात रहे पुलिस उपायुक्त संकल्प शर्मा अब लखीमपुर खीरी के एसपी बनाए गए हैं। इसी क्रम में लखीमपुर में तैनात गणेश साहा को मैनपुरी का नया एसपी नियुक्त किया गया है। इसी तरह मिर्जापुर के एसपी अभिनन्दन को बस्ती का पुलिस अधीक्षक बना दिया गया है।

IPS विनोद कुमार बने कन्नौज के नए पुलिस अधीक्षक

मैनपुरी के एसपी विनोद कुमार को कन्नौज का नया पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है। भदोही की एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन को हटाकर अब कानपुर में एसपी इंटेलिजेंस के पद पर भेजा गया है। कानपुर में तैनात बसंत लाल को एसीओ मुख्यालय स्थानांतरित कर दिया गया है।

IPS अभिमन्यु मांगलिक भदोही के नए पुलिस कप्तान

बस्ती के एसपी रहे गोपाल कृष्ण चौधरी को लखनऊ कमिश्नरेट कर दिया गया है। कन्नौज के एसपी अमित कुमार आनंद को अमरोहा का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। सहारनपुर के एएसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक को भदोही का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। मुजफ्फरनगर में एएसपी व्योम बिंदल को सहारनपुर में प्रभारी एसपी सिटी पद पर तैनात किया गया है।

 

ये भी पढ़ें: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उप चुनाव की घोषणा इस तारीख को मतदान…पढ़ें पूरी खबर  

ये भी पढ़ें: UP: बांदा मंडलायुक्त समेत 11 IAS के तबादले, कई आयुक्त बदले