समरनीति न्यूज, बांदा: अपना ख्याल रखें। पूरे प्रदेश के साथ ही बांदा में भी भीषण ठंड पड़ रही है। कंपकपा देने वाली सर्दी ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया है। बीते 24 घंटों में बांदा में खेत की सिंचाई कर रहे किसान समेत दो लोगों की सर्दी लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शहर के हरदौली से जुड़ा मामला
जानकारी के अनुसार, राम सिंह (50) बांदा शहर के हरदौली स्थित सेल्टर हाउस में रहते थे। बताते हैं कि अचानक ठंड लगने से तबीयत बिगड़ी और दम तोड़ दिया। सेल्टर हाउस के केयर टेकर मंगल का कहना है कि वह रेलवे के शौचालय में पैसा वसूलने का काम करते थे। उनकी सर्दी लगने से मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: UP: बांदा में ट्रेन से गिरा-रातभर ट्रैक पर पड़ा रहा, ठंड से शरीर अकड़ा-फिर ऐसे बची उड़ीसा के युवक की जान..
वह अतर्रा कस्बे के राजेंद्रनगर के रहने वाले थे। वहीं एक अन्य घटना में मर्का थाना क्षेत्र के मुड़वारा गांव के कमलेश (32) किसान थे। बताते हैं कि वह खेत की सिंचाई कर रहे थे। तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। शरीर ठंड से अकड़ गया। परिजनों ने देखा तो अस्पताल पहुंचाया। वहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: बांदा शहर: बर्थ-डे पार्टी में गया युवक, सुबह रेलवे ट्रैक के पास मिला शव-हत्या की आशंका