
समरनीति न्यूज, सीतापुर: राजधानी लखनऊ से सटे सीतापुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के पास अपनी छोटी सी दुकान में सो रहे युवक को चौकी इंचार्ज ने रात में बेरहमी से पीटा। पिटाई से युवक की हालत बिगड़ गई और उसने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मानपुर मार्ग पर जाम लगा दिया।
पीड़ित का वीडियो वायरल होने हरकत में आई पुलिस
मामले में पीड़ित का वीडियो वायरल होने पर एसपी अंकुर अग्रवाल ने दरोगा और सिपाही के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। उधर, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने घटना को लेकर एक्स एकाउंट पर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
यह पूरा मामला-प्रकरण को पहले दबाती रही पुलिस
बताते हैं कि सीतापुर के सिंधौली कोतवाली क्षेत्र के भंडिया चौकी इंचार्ज मणिकांत श्रीवास्तव मंगलवार रात गश्त पर थे। उन्होंने दुकान के बाहर सो रहे जसवंतपुर गांव के मजरा कटसरैया निवासी सत्यपाल यादव (26) को चौकी इंचार्ज और सिपाही ने जगाकर पूछताछ की। फिर उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
सवालों में सिंधौली पुलिस की भूमिका
मृतक का वीडियो, “इ बाबू जी हमका मारिन”
पिटाई से उसकी हालत बिगड़ गई। सत्यपाल ने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया। परिजनों ने महमूदाबाद मार्ग पर जाम लगा दिया। मृतक के पिता सोबरन की तहरीर पर चौकी इंचार्ज व उसके हमराही सिपाही के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा हुआ है।
ये भी पढ़ें: कानपुर में डबल मर्डर, किन्नर व उसके भाई की हत्या.. छानबीन में जुटी पुलिस
बताते हैं कि सिंधौली इंस्पेक्टर ने मामले को दबाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं जाम के दौरान पुलिस ने बल प्रयोग का प्रयास भी किया।
इसका वीडियो वायरल हो रहा है। एक वीडियो मृतक का भी वायरल हो रहा है। इसमें वह चौकी इंचार्ज के लिए कहता सुना जा रहा है कि ‘इ बाबू जी’ हमका मारिन हैं।
एसपी के आदेश पर दरोगा-सिपाही पर मुकदमा
हालांकि, ‘समरनीति न्यूज’ ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने सिंधौली इंस्पेक्टर बलबंत शाही को फटकारा। एसपी ने कहा है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी। आरोपी दरोगा व उसके हमराही पर केस दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस में दरोगाओं की भर्ती निकली- 11 सितंबर तक आवेदन तिथि
सीतापुर: मिश्रिख उपचुनाव जीती भाजपा, महमूदाबाद में निर्दलीय आगे