Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रकूट में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में निमंत्रण के साथ बहनें बांट रहीं पीले चावल

Sisters distributing yellow rice along with invitation to international conference in Chitrakoot

समरनीति न्यूज, चित्रकूट : धर्म नगरी चित्रकूट अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजन समिति से जुड़े लोग घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रण पत्र बांट रहे हैं। साथ ही बहनें पीले चावल भी बांट रही हैं। डीआरआई के संगठन सचिव महाजन जी ने आकर केंद्रीय कार्यालय में कार्यक्रम संबंधित तैयारियों का जायजा लिया।

20 नवंबर से आने लगेंगे अतिथि

मुख्य संयोजक प्रोफेसर गोविंद नगर त्रिपाठी ने बताया कि अबतक डेढ़ सौ मेहमानों के आने की स्वीकृति मिल चुकी है। 20 नवंबर से मेहमानों का आना शुरू हो जाएगा। कार्यक्रम संयोजक संदीप रिछारिया ने बताया कि मेहमानों को

Sisters distributing yellow rice along with invitation to international conference in Chitrakoot

ठहरने के लिए व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी हैं। उन्हें कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएंगी। आनंद पटेल ने बताया कि मेहमानों के सम्मान में 21 नवंबर को डिनर आयोजित होगा। इस मौके पर कलाकार अपनी प्रस्तुतियां भी देंगे। इस मौके पर आरोग्यधाम के

Ayodhya : 22 लाख दीपों से जगमगाई प्रभु राम की नगरी अयोध्या, गिनीज बुक टीम ने की विश्व रिकार्ड की घोषणा

मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनिल जायसवाल, कौशल, राजेश त्रिपाठी, चितरंजन सिंह आदि मौजूद रहे। उधर, आयोजन समिति की कोर कमेटी की सदस्य सरस्वती देवी के साथ वैदेही खरे, अंजू श्रीवास्तव, वंदना, अनुभव, रचना यादव, दीक्षा आदि भी सक्रिय हैं।

ये भी पढ़ें : बेलगाम ओवरलोडिंग : बांदा में कोड वर्ड बोलिए-ओवरलोड निकालिए ! ऐसे पास हो रहे सैकड़ों ट्रक