
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में एक एलआईसी एजेंट का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। यह शव एक गड्ढे में पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा। जानकारी के अनुसार शहर के मढ़ियानाका के शिवमोहन प्रजापति (40) एलआईसी में एजेंट का काम करते थे। हालांकि, पुलिस का कहना है कि वह नशे के लती थी। इसलिए हादसा भी हो सकता है।
छानबीन में जुटी पुलिस
बताते हैं कि देर शाम उनका शव नोनिया मोहाल स्थिति बजरंग कुंड के दलदलनुमा गड्ढे में पड़ा मिला। लोगों की नजर पड़ी तो पुलिस को सचना दी। पुलिस ने मृतक की जेब से निकले मोबाइल नबंर पर घरवालों को सूचना दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। वहीं मृतक के भतीज अनूप का कहना है कि मृतक उनके चाचा थे। वह एलआईसी में काम करते थे। मृतक अपने पीछे पत्नी आशा के अलावा 3 बेटे छोड़ गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें : Breaking : केन नदी में छात्र समेत 3 दोस्त डूबे, 1 की मौत और दो..