Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

Seema Haider : ATS की पूछताछ में इन बातों का खुलासा, क्या पाकिस्तानी जासूस है सीमा हैदर ?

Is Seema Haider a Pakistani spy, ATS will interrogate for the second day today

आशा सिंह, लखनऊ : सीएम गुलाम हैदर। यह वो नाम है जो आज भारत (Bharat) से लेकर पाकिस्तान (Pakistan) तक हर किसी के बीच चर्चा का विषय बना है। पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haider) कुछ दिन पहले नेपाल (Nepal) के रास्ते भारत (India) पहुंची। यहां नोएडा में अपने कथित प्रेमी सचिन मीणा (SachinMeena) के साथ उसके किराये के मकान में रह रही है।

Is Seema Haider a Pakistani spy, ATS will interrogate for the second day today

ATS पता कर रही कहीं पाकिस्तानी जासूस तो नहीं सीमा हैदर

एक दिन पहले यूपी एटीएस (UP ATS) ने सीमा और सचिन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। दोनों से पूछताछ जारी है। एटीएस इस नतीजे पर पहुंचने वाली है कि क्या सीमा हैदर (Seema Haider) पाकिस्तानी जासूस है? सीमा को लेकर एटीएस की ओर से एक प्रेमनोट भी जारी किया गया है।

Is Seema Haider a Pakistani spy, ATS will interrogate for the second day today

4 जुलाई को किया था पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार

बताते हैं कि सीमा हैदर से मिली जानकारी के कहती है कि वह पाकिस्तान में अपना घर बेचकर सचिन के पास नोएडा आई है। इसके बाद 4 जुलाई 2023 को नोएडा पुलिस ने सीमा को 14 विदेशी अधिनियम और अपराधिक साजिश के तहत गिरफ्तार कर लिया था। साथ में सचिन और उसके पिता को भी गिरफ्तार किया था।

Is Seema Haider a Pakistani spy, ATS will interrogate for the second day today

पब जी गेम से नजदीक आए, फिर व्हाट्सअप पर बातचीत

दरअसल, सीमा हैदर 2020 में पब्जी ऑनलाइन गेम के माध्यम से सचिन मीणा के संपर्क में आई थी। फिर दोनों में नजदीकी बढ़ी और व्हाट्सअप पर बातचीत शुरू हो गई। इसके बाद 10 मार्च 2023 को सीमा हैदर अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल पहुंची।

Mysterious Haseena : UP ATS detains Seema Haider and Sachin, arrest hangs in balance

10 से 17 मार्च तक दोनों नेपाल के होटल में रहे साथ-साथ

उससे मिलने के लिए भारत से सचिन मीणा भी 10 मार्च को ही भारत से नेपाल पहुंचा। दोनों 10 से 17 मार्च तक नेपाल के काठमांडू के एक होटल में साथ-साथ रहे। इसके बाद 17 मार्च को सीमा पाकिस्तान लौट गई और सचिन भारत वापस आ गया। फिर 11 मई को सीमा अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से काठमांडू पहुंची।

Mysterious Haseena : UP ATS detains Seema Haider and Sachin, arrest hangs in balance

चार बच्चों के साथ 13 मई को भारत में की थी अवैध रूप से एंट्री

वहां से गैरकानूनी तरीके से 13 मई को बच्चों के साथ भारत में एंट्री कर गई। फिर सचिन मीणा के साथ नोएडा के रबूपुरा में किराए के मकान में रहने लगी। मामले की जानकारी जब रबूपुरा पुलिस को हुई तो सचिन मीणा, सीमा गुलाम हैदर और सचिन के पिता नेत्रपाल को गिरफ्तार कर लिया।

Mysterious Haseena : UP ATS detains Seema Haider and Sachin, arrest hangs in balance

पुलिस ने सीमा हैदर, सचिन और उसके पिता को भेजा था जेल

तीनों को जेल भेज दिया। फिलहाल तीनों इस समय जेल में हैं। बताया जा रहा है कि सीमा हैदर का पति 2019 से सऊदी अरब में रहकर नौकरी कर रहा है। वह सीमा को घर खर्च के लिए 70- 80 हजार रुपए सऊदी से पाकिस्तान भेजा करता था। इनमें से 20 से 25 हजार रुपए सीमा हर बार बचा लेती थी।

Mysterious Haseena : UP ATS detains Seema Haider and Sachin, arrest hangs in balance

पाकिस्तान में मकान बेचकर भारत पहुंची सीमा हैदर

कमेटी और बचत के पैसे से सीमा ने पाकिस्तान में एक मकान खरीदा। फिर तीन महीने बाद ही उसने मकान बेच दिया। वह पहली बार 10 मार्च 2023 को टूरिस्ट वीजा पर कराची एयरपोर्ट से शारजाह एयरपोर्ट और फिर काठमांडू पहुंची। 17 मार्च को इसी रूट से वापस भी गई।

Mysterious Haseena : UP ATS detains Seema Haider and Sachin, arrest hangs in balance

एटीएस और पुलिस को पाकिस्तानी सीमा हैदर के पास मिला ये सामान

सीमा हैदर के पास से एटीएस को जो सामान मिला है उसमें दो वीडियो कैसेट, 4 मोबाइल फोन, 5 पाकिस्तानी पासपोर्ट (एक अधूरे नाम-पते वाला) बरामद हुए हैं। अब भारत में गैरकानूनी रूप से प्रवेश करने के मामले में सीमा हैदर और उसके चार बच्चों पर कानूनी कार्रवाई चल रही है।

ये भी पढ़ें : रहस्यमय हसीना : यूपी ATS ने सीमा हैदर और सचिन को हिरासत में लिया, गिरफ्तारी की तलवार..

रहस्यमय हसीना : यूपी ATS ने सीमा हैदर और सचिन को हिरासत में लिया, गिरफ्तारी की तलवार..