Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में छह आईपीएस के तबादले, पीवी रामा शास्त्री बने एडीजी लॅा एंड आर्डर, आनंद कुमार डीजी जेल..

प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊः प्रदेश की कानून व्यवस्था को संभालने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस दौरान एडीजी लॅा एंड आर्डर आनंद कुमार को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर आईपीएस पीवी रामा शास्त्री को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अबतक इसकी जिम्मेदारी संभाल रहे आनंद कुमार को डीजी जेल के पद पर नियुक्त किया गया है।

वरिष्ठ आईपीएस को दिये गये नये पद

एडीजी सतर्कता बृजभूषण को एडीजी वाराणसी जोन के पद पर नियुक्ति दी गई है। वहीं एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड दीपेश जुनेजा को अब एडीजी सुरक्षा बना दिया गया है जबकि एडीजी सुरक्षा विजय कुमार को एडीजी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के पद पर नियुक्ति दी गई है। इसी तरह एडीजी जेल चंद्र प्रकाश को एडीजी रूल एंड मैन्युल के पद पर नियुक्त किया गया है।

ये भी पढें:22 जिलों के डीएम समेत 64 IAS अफसरों के तबादले, अमरोहा-बिजनौर, मुजफ्फरनगर-देवीपाटन में भी बदलाव