Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

दर्दनाक : बांदा में दूध गरम करते समय गैस सिलेंडर फटा, महिला की मौत

gas cylinder explodes at home in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज एक बड़ा हादसा हो गया। घर का काम कर रहीं एक बुजुर्ग महिला की गैस सिलेंडर फटने से मौत हो गई। बता रहे हैं गैस लीक होने से यह हादसा हुआ। तेज धमाके के साथ सिलेंडर फटने से वृद्ध की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पूरा इलाका गूंज उठा। लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। पुलिस भी मौके पर पहुंची।

तेज धमाके की आवाज से पूरा गांव गूंजा

जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव की दुर्गावती (75) पत्नी देवीदयाल आज बुधवार सुबह घर में गैस पर दूध गरम कर रही थीं। इसी बीच गैस लीक होने से आग लग गई।

ये भी पढ़ें : बांदा में बीजेपी की शर्मनाक हार, सपा ने 71 हजार से ज्यादा वोटों से हराया

इसके बाद तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। इससे बुजुर्ग महिला की जलकर मौत हो गई। गांव के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताते हैं कि सिलेंडर फटने से हुए तेज धमाके से पूरा गांव गूंज उठा। लोगों ने भागकर किसी तरह आग पर काबू लिया।

ये भी पढ़ें : बिना नीतीश-चंद्रबाबू के मोदी नहीं बन पाएंगे प्रधानमंत्री, BJP बहुमत से दूर 

बिना नीतीश-चंद्रबाबू के मोदी नहीं बन पाएंगे प्रधानमंत्री, BJP बहुमत से दूर