Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Weather : कानपुर-बुंदेलखंड को गर्मी से राहत जल्द, पढ़ें! कहां-कहां होगी बारिश..

weathernews

समरनीति न्यूज, कानपुर : तपती गर्मी (Heat) से बेहाल उत्तर प्रदेश के लिए मौसम विभाग से एक अच्छी खबर आ रही है। कानपुर और बुंदेलखंड को गर्मी से जल्द ही राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 24 घंटे के भीतर मौसम तेजी से बदलेगा। इसका असर यह होगा कि बुधवार से कहीं आंधी तो कहीं बूंदाबांदी शुरू हो जाएगी।

दिन-रात की गर्मी में धीरे-धीरे आएगी कमी

अब यह सिलसिला लगातार चलेगा। इसका असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी दिखेगा। कानपुर सीएसए के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय का कहना है कि दिन और रात की तपिश में अब धीरे-धीरे कमी आने की पूरी संभावना है।

कानपुर समेत इन जिलों में बदलेगा मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से उठने वाली हवाओं से लखनऊ से लेकर बाराबंकी, गोरखपुर, सुल्तानपुर और जौनपुर के साथ-साथ वाराणसी के मौसम में नमी आएगी। वहीं अरब भूमध्य सागर से उठने वाली नम हवाएं बुंदेलखंड के झांसी, बांदा, आगरा कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज को गर्मी से राहत देंगी। मौसम विभाग की माने तो कानपुर-बुंदेलखंड में फिलहाल इस महीने और जुलाई के पहले सप्ताह तक तेज बारिश की संभावना नहीं है।

ये भी पढ़ें : UP : दाढ़ी के बाल बने सबूत, युवती से दुष्कर्म में मारुति बाबा गिरफ्तार, शिष्या फरार.. 

ये भी पढ़ें : दुखद : बाथरूम में मिला सहायक सहकारी अधिकारी का शव, पढ़ें पूरी खबर..