Friday, December 12सही समय पर सच्ची खबर...

UPDATE : बांदा में मां और 3 बच्चों की हादसे में मौत, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई बाइक

Banda : Mother and 3 children died in an accident bike collided with divider on Bundelkhand Expressway

समरनीति न्यूज , बांदा : बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बांदा में 35.7 किमी के पास आज एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इससे बाइक पर सवार दो सगे भाइयों, उनकी बहन और मां की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। दोनों भाइयों को डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं मां और बेटी की भी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सांसें थम गईं।

मायके से लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार बुदेलखंड एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बाइक आनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इससे बाइक पर सवार चारों लोगों को बेहद गंभीर चोटें आईं।

ये भी पढ़ें : IAS Transfer : अलीगढ़-झांसी के आयुक्त समेत 15 आईएएस अधिकारियों के तबादले 

बताते हैं कि बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन गांव के लाला भइया अपनी पत्नी सीमा (40), दो बेटों रवि (20) और बाबू (8) व बेटी आरती (10) के साथ पत्नी के मायके लामा गांव गए थे। वहां साली पिंकी की शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे।

बेटे को बाइक दे खुद बस से लौटा पिता

बताते हैं कि लाला भइया खुद बस से गांव लौट गए। वहीं बेटे रवि को मां व भाई-बहन को लेकर बाइक से घर आने को कहा। आज बेटा परिवार को लेकर बाइक से घर लौट रहा था। तभी 35.7 किमी पर बेलगांव पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बताते हैं कि रवि और बाबू की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : बांदा में बस में गूंजी किलकारियां, जच्चा-बच्चा को लेकर जिला अस्पताल पहुंची रोडवेज 

सीमा और आरती गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने यूपीडा की एंबुलेंस से दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा, शहर कोतवाल अनूप दुबे जिला अस्पताल पहुंचे। घटना की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि हादसे का कारण प्रथम दृष्टया बाइक का तेज रफ्तार होना है।

ये भी पढ़ें : Banda : नहीं थम रही मध्य प्रदेश के बालू खनन के ट्रकों की अवैध एंट्री, खनिज-RTO विभाग की भूमिका पर सवाल..