Thursday, July 4सही समय पर सच्ची खबर...

Hathras : मंत्री रामकेश निषाद ने हाथरस की घटना पर जताया दुख, बोले..

Minister Ramkesh Nishad expressed grief over Hathras incident

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी के जल शक्ति विभाग के राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने हाथरस की घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि इस ह्रदय विदारक घटना से वह बेहद दुखी हैं। संकट की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ें हैं। यह भी कहा कि ईश्वर से कामना है कि भगवान पीड़ित परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

कहा, पीड़ित परिजनों के साथ खड़े

उन्होंने बताया कि सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए व घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। सरकार की ओर से पीड़ित परिजनों की हर संभव मदद की जाएगी। बताते चलें कि आज मंगलवार को हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र के फुरलई गांव में सत्संग में भगदड़ मच गई। इससे 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

संबंधित खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें : UPDATE : यूपी-सत्संग में भगदड़ से 100 से ज्यादा की मौत, CMYogi ने लिया संज्ञान, DGP रवाना

UPDATE : यूपी-सत्संग में भगदड़ से 100 से ज्यादा की मौत, CMYogi ने लिया संज्ञान, DGP रवाना