Thursday, September 19सही समय पर सच्ची खबर...

Chitrakoot : लग्जरी जिंदगी की चाह ने 6 छात्रों को बनाया चोर, मैनेजर के घर से उड़ाए लाखों

Luxury life turned 6 students into vicious thieves, then they got caught like this

समरनीति न्यूज, चित्रकूट : लग्जरी लाइफ के शौक, महंगे कपड़े और महंगे फोन-बाइक की चाह में 2 नाबालिग समेत 6 छात्र शातिर चोर बन गया। सभी ने मिलकर राजापुर कस्बे में 3 दिन पहले कॉलेज प्रबंधक के घर में ग्रिल काटकर 36 लाख की नगदी व अन्य सामान चुरा लिया। हालांकि, पुलिस ने 72 घंटे में सभी को चोरी के सामान के साथ पकड़ लिया। एसपी चित्रकूट वृंदा शुक्ला ने इसका खुलासा किया है।

दो दोस्तों की हत्या की थी योजना

जानकारी के अनुसार पकड़े गए इन छात्रों के शातिरपन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन लोगों ने चोरी में साथ न देने पर अपने ही दो साथियों के हत्या का भी योजना बना डाली थी। अच्छा रहा कि पुलिस ने जल्द ही इन लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के माल समेत सहित 1 रिवॉल्वर, 2 जिंदा कारतूस, 4 तमंचा, बरामद किए हैं। पुलिस सभी के खिलाफ एक्शन ले रही है। पुलिस का कहना है कि सभी से पूछताछ भी की गई है।

ये भी पढ़ें : अजीबो-गरीब : 500 लड़कियों में खुद को अकेला पाकर परीक्षा केंद्र में बेहोश हुआ छात्र, अस्पताल में बोला..

ये भी पढ़ें : शराब का लती बनाकर महिला ने नाबालिग से किया गंदा काम, अब गिरफ्तार