Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Lucknow : महिला राज्यमंत्री का मोबाइल हैक, अश्लील कॉल और मैसेज, FIR..

Lucknow : Obscene calls and messages on mobile of Minister of State, case filed

आशा सिंह, लखनऊ : यूपी सरकार की एक राज्य मंत्री भी साइबर हैकर्स का शिकार बन गई हैं। राज्यमंत्री के मोबाइल पर लगातार अश्लील मैसेज और काॅल आ रही हैं। भाजपा कार्यालय की ओर से भी राज्यमंत्री के फेसबुक पेज के हैक होने की शिकायत दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार हैकर्स ने सोनम किन्नर का मोबाइल हैक कर लिया है। अब उनके मोबाइल पर देश-विदेश से कई अश्लील मैसेज और कॉल आ रही हैं।

अश्लील मैसेज और काॅल से राज्यमंत्री परेशान

उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) सोनम किन्नर ने राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में तहरीर दी है। सोनम के अनुसार उनके मोबाइल को साइबर हैकर्स ने हैक किया है।

ये भी पढ़ें : सर्राफा दुकान पर महिलाओं ने की टप्पेबाजी, 20 हजार की ज्वैलरी लेकर चंपत, 3 पकड़ी..

उसे किसी पॉर्न साइट पर पोस्ट भी कर दिया है। इस वजह से उनके मोबाइल पर पिछले कुछ दिनों ले लगातार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर से अश्लील मैसेज और कॉल आ रही हैं। कॉल करने वाले अश्लील भाषा में बात कर रहे हैं।

Facebook Page भी हुआ हैक, अश्लील स्टोरी..

बताते हैं कि राज्यमंत्री सोनम किन्नर का फेसबुक आईडी भी हैक हुआ है। भाजपा कार्यालय में उनके फेसबुक का संचालन करने वाले मनोज चौहान की ओर से हजरतगंज थाने में तहरीर दी गई है। उनका कहना है कि 12 फरवरी को सुबह 8 बजे सोनम का फेसबुक ओपन किया तो उसपर अश्लील स्टोरी पोस्ट थी। हैकर्स ने एडमिन एक्सेस का सिस्टम भी खत्म कर दिया। इस वजह से अश्लील स्टोरी डिलीट नहीं हो सकी।

राज्यमंत्री ने कही यह बात, पुलिस बोली-जांच शुरू

राज्यमंत्री सोनम का कहना है कि वह इंग्लैँड, अमेरिका समेत कई देशों के ट्रांसजेंडर संगठनों से जुड़ी हैं। इन संगठनों से उनके पास काल करके जानकारी दे रहे हैं। उधर, प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज अखिलेश मिश्रा का कहना है कि राज्यमंत्री सोनम किन्नर व भाजपा कार्यालय में उनके फेसबुक आईडी संचालक मनोज की तहरीर मिली है। पुलिस ने दो मुकदमें दर्ज किए हैं। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें : यूपी में बड़ी वारदात, बम-गोलियों से राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेशपाल व गनर की हत्या