Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Banda: प्यार-शादी और तलाक, पूर्व पति के बुलाने पर गई रश्मि की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या..

Love-marriage and divorce, Rashmi who went to her ex-husband's call died murder charges in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा: प्यार, शादी और फिर तलाक। इसके बाद मुलाकात और संदिग्ध हालात में मौत। हत्या का आरोप। कुछ ऐसी उलझी हुई लव मैरिज की एक खबर सामने आई है। 22 साल की युवती रश्मी की संदिग्ध हालात में जहर खाने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी मां ने पूर्व पति पर हत्या का आरोप लगाया है। दरअसल, युवती ने दो साल पहले एक युवक से लव मैरिज की थी। इसके बाद दोनों में तलाक हो गया। सोमवार को पूर्व पति ने मिलने के लिए बुलाया था। इसके बाद यह घटना हुई।

दो साल पहले लव मैरिज, 8 महीने पहले तलाक

जानकारी के अनुसार, बबेरू कोतवाली क्षेत्र के उमरानी गांव के कल्लू गुप्ता की बेटी रश्मि शहर के आजाद नगर मोहल्ले में किराए पर रहती थीं। परिजनों का कहना है कि दो साल पहले उन्होंने

ये भी पढ़ें: UP: मंगेतर के सामने सामूहिक दुष्कर्म, BJP नेता समेत 8 दरिंदे गिरफ्तार-पीड़िता के घर अधिकारी..

पड़ोस के युवक से लव मैरिज की थी। दोनों में बनी नहीं और फिर लगभग 8 माह पहले उनका तलाक हो गया। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह वह अपने पूर्व पति के बुलाने पर उससे मिलने गई थीं।

मां बोलीं-पूर्व पति ने बुलाया और जहर दिया

दोनों की बामदेवेश्वर मंदिर में मुलाकात हुई। फिर पर्वत से उतरते समय वह सीढ़ियों पर बैठ गईं। वहां संदिग्ध हालात में कोल्ड ड्रिंक में जहर पीने से उनकी तबीयत बिगड़ी। उन्हें

ये भी पढ़ें: बांदा DM ने बदला स्कूलों का समय, 7 से 12 बजे तक खुलेंगे ये स्कूल..

अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत में मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मृतका की मां विमला देवी का कहना है कि वह खुद मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करती हैं। कहा कि पूर्व पति ने उनकी बेटी को फोन करके बामदेवेश्वर मंदिर बुलाया था। वहां पहाड़ से उतरते समय कोल्ड डिंक में जहर दे दिया। कहा कि जल्द ही पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई कराएंगी। उधर, पुलिस ने कहा कि अबतक कोई तहरीर नहीं मिली है। फिर भी शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Banda: कवि केदारनाथ अग्रवाल के जन्मोत्सव पर जुटे साहित्यकार, पुस्तकों का विमोचन 

Banda IMA का होली मिलन समारोह-बच्चों ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम