समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज केदार न्यास, प्रगतिशील लेखक संघ और चिरागफाउंडेशन के तत्वावधान में केदारनाथ अग्रवाल जन्मोत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि अमृता बेरा रहीं। सभी ने जनकवि तो याद किया। केदार न्यास के सचिव नरेंद्र पुंडरीक ने न्यास और केदारनाथ अग्रवाल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
इन पुस्तकों का हुआ विमोचन
इस दौरान डा. सबीहा रहमानी की उपन्यास ‘गुनाहगार औरतें’, लघुकथा संग्रह ‘चीख’ तथा श्रद्धा निगम की ‘बंद दरवाजा खिड़कियां’ का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में साहित्यकार कुसुमलता सिंह, व्यंग्यकार रामस्वरूप दीक्षित, प्रोफेसर रूपा सिंह, शोभा अक्षरा, गोपाल गोयल, सुधीर सिंह, अंकित कुशवाहा, छाया सिंह, आनंद किशोर आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: बांदा स्टेडियम के दो खिलाड़ियों का अंडर-12 क्रिकेट लीग के लिए चयन
बांदा स्टेडियम के दो खिलाड़ियों का अंडर-12 क्रिकेट लीग के लिए चयन