Saturday, March 22सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर: जीएसवीएम के दो डाॅक्टर बर्खास्त डिप्टी सीएम की बड़ी कार्रवाई

Deputy CM Brajesh Pathak gave instructions for case against Mahoba doctor

समरनीति न्यूज, लखनऊ: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर सख्त रुख अपनाया है। कानपुर के जीएसवीएम कॉलेज के दो चिकित्सा शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। ये दोनों डाॅक्टर ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित थे। दोनों के खिलाफ जांच शुरू हुई, जिसमें घोर लापरवाही व अनुशासनहीनता की पुष्टि हुई। इसके बाद डिप्टी सीएम ने बर्खास्तगी के आदेश देते हुए कार्रवाई की है।

लंबे समय से दोनों ड्यूटी से थे गायब

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया है कि कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने मार्च 2014 पद संभाला।

ये भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षा: यूपी के ये 17 जिले संवेदनशील घोषित.., नकल माफियाओं पर कसेगा शिकंजा

फिर 2017 में बिना शासन की अनापत्ति लिए डीएम पाठ्यक्रम में पढ़ाई करने चले गए। जांच में अनाधिकृत स्पष्ट हुआ कि ड्यूटी से अनुपस्थित रहे।

डाॅक्टर का झांसी हुआ था तबादला

इसी तरह लोक सेवा आयोग से चयनित न्यूरो सर्जरी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सौरभ दुबे भी नवंबर 2023 से ड्यूटी से गायब रहे। इन दोनों डाक्टरों को बर्खास्त किया गया है। बताते चलें कि डॉ. राघवेंद्र गुप्ता द्वारा कानपुर और फतेहपुर में प्राइवेट प्रैक्टिस करने का खुलासा हुआ था। उन्हें झांसी तबादला कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें: मुरादाबाद में रईसजादे ने कार से छात्राओं को टक्कर मारकर रौंदा, देखने वालों की भी निकली चीख

महाकुंभ पहुंचीं बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता, मंत्री नंदी ने किया वेलकम..देखें Photos..