समरनीति न्यूज, बांदा: यूपी सरकार भले ही महिला अपराधों पर सख्त रुख अपना रही हो, लेकिन दबंगों का दुस्साहस कम नहीं हो रहा। ताजा मामला बांदा शहर के मर्दननाका मोहल्ले का है। वहां बकरी मारने के विरोध में दबंगों ने गरीब परिवार की मां-बेटी समेत पांच महिलाओं से मारपीट करते हुए हदें पार कर दीं। आसपास के लोगों के आने पर आरोपी वहां से धमकी देकर भाग गए। शहर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि जांच की जा रही है। मामला दो पक्षों में मारपीट का है।
बुजुर्ग महिला बोली, परिवार में सिर्फ बेटियां, दबंगों की नजर मकान पर
जानकारी के अनुसार शहर के मर्दननाका मोहल्ले में बुजुर्ग महिला जमीला (60) पत्नी छेददू अपने परिवार के साथ रहती हैं। आज शनिवार दोपहर उनकी बकरी घर के बाहर घूम रही थी। बताते हैं कि पड़ोसी नसीम ने बकरी को डंडा मारा तो बुजुर्ग महिला ने टोकते हुए मना किया। पीड़िता का कहना है
बकरी को मारा, मना करने पर बुजुर्ग पर चलाई लाठी, फिर बेटियों पर..
कि आरोपी नसीम गाली-गलौज करने लगा। बाद में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बुजुर्ग महिला को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। मां को पिटता देख चारों बेटियां फरजाना (25), सिमरन (15), परबीन (26) और चंदा (21) बचाने के लिए आईं। बताते हैं कि आरोपियों ने उनको भी लाठियों से बुरी तरह से पीटा। सभी को गंभीर चोटें आईं हैं।
पुलिस ने अबतक नहीं की कोई कार्रवाई, परिवार में दहशत सी बनी
कहा कि हाथापाई करते हुए महिलाओं से मारपीट की। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे । पीड़िताओं का कहना है कि लोगों के आने के बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल महिलाओं को जिला
अस्पताल ले जाया गया। वहां बुजुर्ग जमीला ने बताया कि उनकी पांच बेटियां हैं और बेटा कोई नहीं है। इसलिए दबंग आरोपी उनका मकान कब्जाना चाहते हैं। कहा कि यही वजह है कि किसी न किसी बात पर विवाद करते हैं। महिला ने कहा कि उनके परिवार को डराते और धमकाते भी हैं। उधर, पुलिस का कहना है कि मामला दो पक्षों में मारपीट का है। जांच की जा रही है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक आरोपियों को पकड़े जाने की कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं पीड़ित महिलाएं काफी डरी हुई हैं।
ये भी पढ़ें: UP: बांदा में मां-बेटी की अचानक बिगड़ी तबीयत, एक की मौत-छानबीन में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें: UP: चाची-भतीजी में कहासुनी, एक ने जहर खाकर दी जान-2 और ने लगाई फांसी