Saturday, December 13सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा पुलिस को बड़ी सफलता, लग्जरी कारों-लाखों के गांजे के साथ 5 हाई प्रोफाइल अंतरराज्यीय स्मगलर पकड़े

Big success for Banda police
बांदा एसपी अंकुर अग्रवाल (बाएं)

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा पुलिस को आज सोमवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में हाई प्रोफाइल अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह का भांडाफोड़ हुआ और 5 सदस्य पकड़े गए। इनके पास से इनोवा और डिजाइर जैसी कारों से लाखों रुपए का सूखा गांजा बरामद हुआ है। वहीं एक बड़े रैकेट के खुलासे में पुलिस जुट गई है। इसकी जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने आज पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी।

11 लाख का गांजा उड़ीसा से बिहार-एमपी के रास्ते लाए बांदा

जानकारी के अनुसार थाना कालिंजर और एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। पांचों के कब्जे से 11 लाख की कीमत का सूखा गांजे बरामद हुआ है। पकड़े गए तस्करों ने पुलिस को बताया है कि यह अवैध मादक पदार्थ उड़ीसा से बिहार और मध्य प्रदेश के रास्ते बांदा लाते थे।

ये भी पढ़ें : एक मोहब्बत ऐसी भी..! बेटे की सास को ले भागा पिता, धरी रह गईं शादी की तैयारियां

बांदा में लाकर इसकी सप्लाई आसपास के जिलों में की जाती थी। इनकी गिरफ्तीर कालिंजर-सतना बार्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान हुई। तस्करों के कब्जे से उपयोग की जाने वाली 1 इनोवा और 1 स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की गई। एएसपी श्री मिश्रा ने बताया कि 2 अभियुक्त सागर पांडे व मनु द्विवेदी मौके पर फरार हो गए हैं। इनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। वहीं पूछताछ में पता चला है कि मुख्य अभियुक्त सुनील व सागर हैं।

बांदा शहर के कालूकुआं मोहल्ले और गुरेह गांव के भी दो..

  1. अभियुक्त सुनील द्विवेदी पुत्र राजकरन द्विवेदी निवासी गली-3 सिद्धेश्वर नगर थाना मुरार जिला ग्वालियर (एमपी) ।
  2. अभियुक्त उमेश यादव पुत्र शिवमंगल निवासी गुरेह थाना कोतवाली देहात जिला बांदा ।
  3. अभियुक्त शोएब मोहम्मद पुत्र मतीन निवासी लाहोरी कस्बा, थाना बिंदकी, जिला फतेहपुर।
  4. अभियुक्त बाजपेयी पुत्र महेश बाजपेयी निवासी शांतिनगर कालुकुआं, बांदा शहर।
  5. अभियुक्त रितेश सिंह पुत्र फूल कुमार निवासी बहुआ थाना ललौली, जिला फतेहपुर।

यह हैं मौके से फरार दोनों अभियुक्त

  1. सागर पांडे पुत्र वीरेंद्र पांडे निवासी कस्बा/थाना पैलानी, बांदा।
  2. मनु द्विवेदी पुत्र जयराम द्विवेदी निवासी ज्वालागंज, जिला फतेहपुर।

ये भी पढ़ें : UP : महिला SDM को धमकी, दबंग की तलाश में पुलिस, अखिलेश यादव ने कही यह बात..