
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में कालिंजर महोत्सव मेले के पहले दिन लोगों की भारी भीड़ जुटी। इस दौरा बड़ी संख्या में मेले के दर्शनार्थियों के अलावा नीलकण्ठ मंदिर में पूजा-अर्चना करने श्रद्धालु भी पहुंचे। श्रद्धालुओं ने रामकटोरा तालाब, कोटितीर्थ तालाब, बुड्डी बुड्डा तालाब में स्नान किया। भगवान नीलकण्ठ के पुत्र कार्तिकेय के उपलक्ष्य में लगने वाला यह मेला महोत्सव 9वी शताब्दी से चल रहा है।
कई साल बाद दोबारा शुरू आयोजन से लोग बेहद खुश
दरअसल, 2003 से कालिंजर महोत्सव बंद चल रहा था लेकिन इस बार फिर से शुरू हुआ है। इस बार मेला महोत्सव मेला महोत्सव का शुभारंभ बांदा-चित्रकूट के सांसद भैरव प्रसाद मिश्र ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उनके साथ नरैनी विधायक राजकरन कबीर, जिलाध्यक्ष भाजपा लवलेश सिंह, जिलाधिकारी हीरालाल, तथा भाजपा महामंत्री राकेश मिश्रा, दिलीप राजपूत, प्रेमनारायण द्विवेदी, योगेंद्र द्विवेदी, अतुल सुल्लेरे, दिनेश मिश्रा आदि कालिंजर विकास समिति के सदस्य मौजूद रहे। कालिंजर महोत्सव की शुरूआत से क्षेत्रीय जनता में काफी उत्साह देखने को मिला।
सरकारी विभागों ने स्टाल लगाए
समरनीति न्यूज, बांदाः कालिंजर महोत्सव को सफल बनाने में प्रशासन ने कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। इस दौरान कई विभागों ने अपने स्टाल लगाए। पंचायती राज विभाग, जिलाकार्यक्रम, मत्स्य विभाग, श्रम विभाग, उद्यान विभाग, कृषि, स्वास्थ्य विभाग, नेडा, आरसेफ्टी, कौशल विकास, बैंक, मनरेगा, उद्योग के स्टाल देखने को मिले।
व्यवस्था फिर भी नहीं सुधरी
दुर्ग में पानी की टंकी से पानी खत्म हो गया और पेयजल को लेकर भारी किल्लत मची रही। प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे हुए हैं और सुविधाओं की बातें करते रहे। तीन दिन से कालिंजर में पानी की सप्लाई बंद है। लोग पेयजल के लिए तरसते रहे हैं।
सांस्कृति कार्यक्रमों की रही धूम
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। बुंदेलखंड के बजरंग मंडल संगीत पार्टी के कलाकार कार्तिक गीत हीरामनी, सपना सिंह राठौड़ ने गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।