समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में आज एक एमबीबीएस छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र था। मूलरूप से मेरठ जिले का रहने वाला था। बताते हैं कि छात्र ने फांसी लगाई है। वहीं मृतक के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए एक साथी युवती और युवक के खिलाफ तहरीर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग यानी फांसी लगाना आया है। फिर भी हर बिंदु पर जांच की जा रही है।
साथी युवती और दोस्त लेकर पहुंचे थे मेडिकल कालेज
जानकारी के अनुसार मेरठ के रजपुरा गांव के प्रवीण सिंह के बेटे रोहन (25) बांदा मेडिकल कालेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र थे। वह शहर के कुशवाहा नगर मोहल्ले में रामचंद्र गुप्ता के मकान में किराए पर रहते थे। पुलिस का कहना है कि पीलीभीत के बिसलपुर गांव की रहने वाली अकांक्षा नाम की युवती भी रहती थी। वह पैरामेडिकल में छात्रा है।
ये भी पढ़ें : विनेश फोगाट : 3 जीत, 100 ग्राम के लिए अयोग्य और फिर सन्यास का ऐलान…48 घंटे में तेजी से बदला घटनाक्रम
बताया जाता है कि बीती रात उक्त युवती और युवक धर्मेंद्र गंभीर हालत में रोहन को बांदा मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवती और युवक का कहना है कि छात्र रोहन ने फांसी लगा ली थी। छात्रा ने उसके दोस्त को फोन करके मदद को बुलाया। पुलिस को बताया कि वे लोग उतारकर मेडिकल कालेज ले गए।
पिता की इकलौती संतान थे रोहन, परिवार में दो बहनें
वहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। हालांकि, आज शाम जब छात्र के परिजन वहां पहुंचे तो उन लोगों ने युवक और युवती पर गंभीर आरोप लगाए। मृतक के पिता ने कहा कि रोहन उनका इकलौता बेटा था। परिवार में दो बहनें हैं। दोनों बीएससी की पढ़ाई कर रही हैं। चाचा विनय और पिता ने आरोप लगाया है कि अकांक्षा और युवक ने रोहन को पीटकर मार डाला है। दोनों के खिलाफ पुलिसको तहरीर भी दी है।
ये भी पढ़ें : अयोध्या रेप केस : DNA टेस्ट को आरोपियों के लिए गए सैंपल, पीड़िता की हालत में अब सुधार