समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर में डिग्गी चौराहे पर एक छात्र से कुछ गुंडे किस्म के युवकों ने रंगदारी मांगी। न देने पर इन दबंग युवकों ने बीच चौराहे पर छात्र को कोचिंग से लौटते समय बेरहमी से पीटा। उसकी आंख, चेहरे में गंभीर चोटें आई हैं। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना, खुलेआम गुंडई
इसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे कुछ युवक झुंड बनाकर छात्र को रास्ते में रोककर बुरी तरह से पीटना शुरू कर देते हैं। छात्र के पिता ने कोतवाली में रिपोर्ट लिखाई है।
बीयर पीने को मांगे रुपए-न देने पर बेरहमी से पीटा
जानकारी के अनुसार, शहर के बन्यौटा मोहल्ले में रहने वाले वीरेंद्र अग्रवाल के बेटे कृष्णा अग्रवाल 11वीं के छात्र हैं। बताते हैं कि वह डिग्गी चौराहा स्थित कोचिग सेंटर में पढ़ने जाते हैं।
पुलिस ने कहा, FIR दर्ज कर की जा रही कार्रवाई
29 जुलाई की शाम लगभग 6 बजे कोचिंग पढ़कर घर लौट रहे थे। इसी बीच आदित्य गुप्ता, भरत मिश्रा और उसके 5-6 साथियों ने उसे घेर लिया। इसके बाद गालियां देते हुए बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया।
पीड़ित के पिता का कहना है कि आरोपियों ने छात्र से रंगदारी में बीयर पीने के लिए 500 रुपए मांगे। छात्र कृष्णा मना कर दिया। ये लोग छात्र को काफी समय से परेशान कर रहे थे। इस पर छात्र को गालियां देते हुए बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि काफी देर तक आरोपी छात्र को पीटते रहे।
वहां लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छात्र की आरोपियों ने बेरहमी से पिटाई की। इससे उसकी आंख और सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।
साथ ही छात्र का मोबाइल भी छीन ले गए हैं। पीड़ित छात्र ने परिजनों को जानकारी दी। घटना से छात्र बुरी तरह से डरा हुआ है।
छात्र के पिता ने सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट लिखकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटैज से भी आरोपियों की पहचान की जाएगी। जो नामजद हैं, उनकी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें: बांदा में बड़ी घटना, शहर के बड़े बस मालिक लापता-केन नदी पुल पर मिली स्कूटी-गोताखोर तलाश में..
ये भी पढ़ें: दर्दनाक: बांदा में पुल से नीचे गिरा बाइक सवार युवक-मौके पर ही मौत
बांदा में बड़ी घटना, शहर के बड़े बस मालिक लापता-केन नदी पुल पर मिली स्कूटी-गोताखोर तलाश में..
दर्दनाक: बांदा में पुल से नीचे गिरा बाइक सवार युवक-मौके पर ही मौत
हमीरपुर में बोले आयुक्त-प्रशासन और समाज मिलकर काम करें तो सकारात्मक परिवर्तन अवश्य
बांदा में बड़ा कार हादसा: कानून गो के बेटे की मौत, चार घायल-दो कानपुर रेफर
कारगिल विजय दिवस: बांदा में कांग्रेसियों ने शहीदों को किया नमन