Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

दबंगई: बांदा डिग्गी चौराहे पर छात्र को रंगदारी न देने पर युवकों ने बेरहमी से पीटा-FIR दर्ज

In Banda city student was stopped on way and brutally beaten for extortion

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर में डिग्गी चौराहे पर एक छात्र से कुछ गुंडे किस्म के युवकों ने रंगदारी मांगी। न देने पर इन दबंग युवकों ने बीच चौराहे पर छात्र को कोचिंग से लौटते समय बेरहमी से पीटा। उसकी आंख, चेहरे में गंभीर चोटें आई हैं। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना, खुलेआम गुंडई

In Banda city student was stopped on way and brutally beaten for extortion

इसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे कुछ युवक झुंड बनाकर छात्र को रास्ते में रोककर बुरी तरह से पीटना शुरू कर देते हैं। छात्र के पिता ने कोतवाली में रिपोर्ट लिखाई है।

In Banda city student was stopped on way and brutally beaten for extortion

बीयर पीने को मांगे रुपए-न देने पर बेरहमी से पीटा

जानकारी के अनुसार, शहर के बन्यौटा मोहल्ले में रहने वाले वीरेंद्र अग्रवाल के बेटे कृष्णा अग्रवाल 11वीं के छात्र हैं। बताते हैं कि वह डिग्गी चौराहा स्थित कोचिग सेंटर में पढ़ने जाते हैं।

In Banda city student was stopped on way and brutally beaten for extortion

पुलिस ने कहा, FIR दर्ज कर की जा रही कार्रवाई

29 जुलाई की शाम लगभग 6 बजे कोचिंग पढ़कर घर लौट रहे थे। इसी बीच आदित्य गुप्ता, भरत मिश्रा और उसके 5-6 साथियों ने उसे घेर लिया। इसके बाद गालियां देते हुए बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया।

In Banda city student was stopped on way and brutally beaten for extortion

पीड़ित के पिता का कहना है कि आरोपियों ने छात्र से रंगदारी में बीयर पीने के लिए 500 रुपए मांगे। छात्र कृष्णा मना कर दिया। ये लोग छात्र को काफी समय से परेशान कर रहे थे। इस पर छात्र को गालियां देते हुए बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि काफी देर तक आरोपी छात्र को पीटते रहे।

In Banda city student was stopped on way and brutally beaten for extortion

वहां लगे सीसीटीवी में घटना कैद हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। छात्र की आरोपियों ने बेरहमी से पिटाई की। इससे उसकी आंख और सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।

In Banda city student was stopped on way and brutally beaten for extortion

साथ ही छात्र का मोबाइल भी छीन ले गए हैं। पीड़ित छात्र ने परिजनों को जानकारी दी। घटना से छात्र बुरी तरह से डरा हुआ है।

In Banda city student was stopped on way and brutally beaten for extortion

छात्र के पिता ने सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

In Banda city student was stopped on way and brutally beaten for extortion

कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट लिखकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटैज से भी आरोपियों की पहचान की जाएगी। जो नामजद हैं, उनकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: बांदा में बड़ी घटना, शहर के बड़े बस मालिक लापता-केन नदी पुल पर मिली स्कूटी-गोताखोर तलाश में..

ये भी पढ़ें: दर्दनाक: बांदा में पुल से नीचे गिरा बाइक सवार युवक-मौके पर ही मौत

बांदा में बड़ी घटना, शहर के बड़े बस मालिक लापता-केन नदी पुल पर मिली स्कूटी-गोताखोर तलाश में..

सीएम योगी से मिले बांदा सदर विधायक-विकास कार्यों पर चर्चा

दर्दनाक: बांदा में पुल से नीचे गिरा बाइक सवार युवक-मौके पर ही मौत

हमीरपुर में बोले आयुक्त-प्रशासन और समाज मिलकर काम करें तो सकारात्मक परिवर्तन अवश्य

बांदा में बड़ा कार हादसा: कानून गो के बेटे की मौत, चार घायल-दो कानपुर रेफर

कारगिल विजय दिवस: बांदा में कांग्रेसियों ने शहीदों को किया नमन