

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज बुधवार को दिनदहाड़े एक हिस्ट्रीशीटर की गोली माकर हत्याकर दी गई। हत्या उस समय हुई जब गांव में दीवारी नृत्य लेकर चहलकदमी थी। लोग नृत्य का आनंद लेने के लिए आ-जा रहे थे। मटौंध थाना क्षेत्र के त्रिवेणी गांव में हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। हत्यारोपी हवा में तमंचे लहराते हुए फरार हो गए। परिवार के लोग घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे SP

हत्या की यह वारदात मटौंध थाना क्षेत्र के त्रिवेणी गांव में हुई है। एसपी पलाश बंसल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। साथ ही हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई हैं।
घात लगाकर दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के अनुसार, त्रिवेणी गांव में बुंदेलखंड की पारंपरिक ‘दिवारी नृत्य’ कार्यक्रम चल रहा था। गांव के 60 वर्षीय मुन्ना यादव भी वहां जा रहे थे। बताते हैं कि रास्ते में घात लगाए बैठे गांव के कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद तमंचे से गोली मार दी।
ये भी पढ़ें: Bijnor: 21 साल के देवर को दिल दे बैठी दो बच्चों की मां, पहले हदें तोड़ीं और फिर दोनों ने दी जान
गोली मुन्ना के सीने में लगी और वह खून से लतपत होकर वहीं गिर पड़े। परिजन और ग्रामीण उन्हें तुरंत उठाकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसपी पलाश बंसल, एएसपी शिवराज, आईपीएस मेविस टाॅक पुलिस बल के साथ वारदात स्थल पर पहुंचे।
दो पक्षों में पुरानी रंजिश में हुई वारदात
मृतक के बेटे वीरू यादव का कहना है कि हत्यारोपियों से उनका पुराना विवाद था। दो साल पहले भी इन लोगों ने उनके भाई विजय पर हमला किया था। तब उसे घायल कर दिया था। पुरानी रंजिश में इन लोगों ने आज पिता की हत्या कर दी है।
ये भी पढ़ें: बांदा SP पलाश बंसल की बड़ी कार्रवाई, SO और सिपाही को किया सस्पेंड-रिश्वत लेते Video Viral का मामला..
UP: “तुम यादव हो पढ़कर क्या करोगे…भैंस चराओ”…मामले में पुलिस जांच में यह बात आई सामने..
बांदा SP पलाश बंसल की बड़ी कार्रवाई, SO और सिपाही को किया सस्पेंड-रिश्वत लेते Video Viral का मामला..
यूपी में रेल हादसा, इस रूट पर वंदे भारत और शताब्दी समेत कई ट्रेनें रद्द..
यूपी: रिश्वत लेती महिला इंस्पेक्टर व सिपाही गिरफ्तार-एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का बटर-फ्लाई मास्क में स्टनिंग लुक आपको भी बना देगा दिवाना
