Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP : चर्चा में फोटो, थाने में SHO की कुर्सी पर बंदर, पुलिसकर्मी ने किया सैल्यूट

In Ayodhya Monkey suddenly sat on SHO's chair in police station

समरनीति न्यूज, लखनऊ : स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रामनगरी में एक ऐसा दृश्य लोगों को देखने को मिला जिसने सबको हैरान कर दिया। सोशल मीडिया पर फोटो खूब वायरल हो रही है। दरअसल, राम जन्म भूमि थाने में अचानक बंदर उछल-कूद करता हुआ पहुंचा।

राम जन्मभूमि थाने का मामला

इसमें राम जन्मभूमि थाना इंचार्ज की कुर्सी पर अचानक एक बंदर आकर बैठ गया। एसओ राम जन्म भूमि देवेंद्र पांडे ने देखा तो बंदर को सलामी दी। अब उनकी यह फोटो वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि एसएचओ ने कहा कि बंदर हनुमान जी का प्रतिरूप है, इसीलिए उनको सलामी दी गई। इस पर लोग टिप्पणियां भी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : अयोध्‍या रेप केस : DNA टेस्‍ट को आरोपियों के लिए गए सैंपल, पीड़िता की हालत में अब सुधार