Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

Weather Update : बांदा-चित्रकूट और फिरोजाबाद समेत 17 जिलों में लू की चेतावनी

Heat wave warning in 17 districts including Banda-Chitrakoot and Firozabad

समरनीति न्यूज, लखनऊ : UP Weather Forecast आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ बुंदेलखंड समेत कुल 17 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट भीषण गर्मी और लू चलने का है। दरअल, मौसम विभाग ने बांदा, महोबा, चित्रकूट और फिरोजाबाद समेत 17 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले 3 दिन तेज गर्मी और तपिश लोगों को परेशान करेगी।

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर के अलावा आसपास के जिलों में भीषण गर्मी पड़ेगी। इसके साथ ही तीन दिन तक लू चलने के भी जबरदस्त आसार हैं। लू का सबसे ज्यादा असर 20 से 22 मई के बीच प्रदेश के दक्षिण हिस्सों में दिखाई देने की आशंका है। बताते चलें कि बुंदेलखंड में अब गर्मी धीरे-धीरे जोर पकड़ रही है।

ये भी पढ़ें : यूपी में कई IPS अफसरों के तबादले प्रशांत कुमार की जिम्मेदारी बढ़ी 

ये भी पढ़ें : कानपुर : BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी नेताओं को दिया लोकसभा जीत का मंत्र