Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

Hamirpur : सड़क हादसे में डाॅक्टर घायल, गंभीर हालत में कानपुर रेफर

Hamirpur : Doctor injured in road accident

समरनीति न्यूज, हमीरपुर : हमीरपुर के मुस्करा थाना क्षेत्र में एक चिकित्सक की कार सामने गोवंश आने के कारण पलट गई। इससे वह घायल हो गए। उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां से कानपुर रेफर कर दिया गया। बताते हैं कि घायल डाक्टर हमीरपुर जिले के विकासखंड मुस्करा के इमिलिया सीएससी में तैनात हैं। उधर, मुस्करा इंस्पेक्टर शशि पांडे ने मौके पर पहुंचकर कार को किनारे हटवाया। इसके बाद आवागमन शुरू हो सका।

आसपास के लोगों ने कार से बाहर निकाला

जानकारी के अनुसार डॉ. शरद विश्वकर्मा आज सुबह घर से ड्यूटी पर जा रहे थे। तभी बसवारी से इमलिया की ओर मुड़ने पर सड़क पर अचानक गोवंश सामने आ गए। उन्हें बचाने में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने दौड़कर कार में फंसे डॉक्टर को गेट तोड़कर किसी तरह बाहर निकाला।

ये भी पढ़ें : यूपी के बांदा में बड़ा हादसा, दो सगे भाइयों समेत 3 युवकों की मौत

फिर एंबुलेंस बुलाकर उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। उधर, सीएचसी मुस्करा डॉ. बृजेंद्र राजपूत ने मौके पर पहुंचकर घायल चिकित्सक को इलाज किया। डॉ. मनुलिका और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने घायल चिकित्सक को प्राथमिक इलाज के बाद कानपुर रेफर कर दिया। बताते हैं कि डाक्टर के सिर पर गंभीर चोट लगी है।

ये भी पढ़ें : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने महोबा के डाॅक्टर के खिलाफ मुकदमे के दिए निर्देश