समरनीति न्यूज, बांदा : अपनी बीमार बहन को अस्पताल में देखकर घर लौट रही 16 साल की युवती नीतू की हादसे में जान चली गई। युवती अपने जीजा के साथ बाइक से बांदा लौटकर घर जा रही थी। रास्ते में ट्रैक्टर की टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बांदा अस्पताल से बहन को देखकर लौट रही थी घर
जानकारी के अनुसार बिसंडा थाना क्षेत्र के नाहरपुरवा के रहने वाले राममूरत की बेटी नीतू (16) अपनी बड़ी बहन जुगनू को देखने बांदा आई थी। बांदा शहर के अलीगंज में स्थित एक प्राईवेट अस्पताल में उनकी बहन का इलाज चल रहा है। बाद में उनका जीजा सुजीत
बांदा में एनकाउंटर के बाद पुलिस ने बाकी दो और बदमाश पकड़े, साथी ने रची थी साजिश..
छोड़ने घर जा रहा था। बताते हैं कि रास्ते में बाइक खराब हो गई। ओरन के पास बाइक को किनारे खड़ी करके जीजा और साली साधन तलाश रहे थे। वहां से गुजरे ट्रैक्टर ने नीतू को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें : बांदा : कनवारा में किसके राजनीतिक संरक्षण में बेलगाम अवैध खनन, खनिज अधिकारी बोले..